Raebareli News। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। जिले की मेरिट लिस्ट में हाईस्कूल में अरनव अविरल 98.8 फीसदी और इंटर में प्रियांशी शुक्ला ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया।
ऊंचाहार के चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी के छात्र अरनव अविरल ने हाईस्कूल में जिले में टॉप किया। इंटर में भी चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी की छात्रा प्रिशांशी शुक्ला ने टॉप किया। दोनों परिणामों में चिन्मय विद्यालय का दबदबा रहा। एसजेएस पब्लिक लालगंज के कक्षा 10 के छात्र ऋदम गुप्ता ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एनएसपीएस बगहा सलोन की छात्रा आयत असलम को 98 प्रतिशत अंक मिले तो इसी स्कूल की अंशिका मौर्या ने 97.6 प्रतिशत अंक मिले। चिन्यम विद्यालय एनटीपीसी के छात्र वेदांत अग्रहरि को 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में एनएसपीएस त्रिपुला की छात्रा तय्यबा कय्यूम ने 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल अहियारायपुर की छात्रा नित्या सोनकर को 96.6 प्रतिशत अंक मिले।
इसी तरह एनएसपीएस त्रिपुला के छात्र अब्दुल अजीज को 96.60 प्रतिशत अंक मिले। इसी स्कूल के छात्र रिषभ तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी की छात्रा दीक्षा शुक्ला को भी 96 प्रतिशत अंक मिले। लालगंज के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा अग्रहरि ने भी 95.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधा को दिखाया। बछरावां के लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह ने हाईस्कूल में 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इसी तरह एनएसपीएस त्रिपुला के छात्र अब्दुल अजीज को 96.60 प्रतिशत अंक मिले। इसी स्कूल के छात्र रिषभ तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। चिन्मया विद्यालय एनटीपीसी की छात्रा दीक्षा शुक्ला को भी 96 प्रतिशत अंक मिले। लालगंज के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा अग्रहरि ने भी 95.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेधा को दिखाया। बछरावां के लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रेया सिंह ने हाईस्कूल में 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए।
वहीं, स्कूल की बात की जाए तो न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप आफ स्कूल्स, चिन्मया विद्यालय, एसजेएस, लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। 12वीं के परीक्षा परिणाम में तैय्यबा कयूम ने 97 अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। अब्दुल अजीज ने 96.60 प्रतिशत, ऋषभ तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक डॉक्टर शशिकांत शर्मा और संयुक्त प्रबंधिका डॉक्टर रश्मि शर्मा और प्रधानाचार्य शिव लखन प्रजापति ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। लालगंज कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के चलते छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
विद्यालय की छात्रा शिखा अग्रहरि ने 95.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लालगंज नगर के एसजेएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शव किया। हाईस्कूल में ऋदम गुप्ता ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षिता सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अथर्व प्रताप सिंह ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोविंद श्रीवास्तव और अक्षिता त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं अर्णव श्रीवास्तव ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया। ऋदम गुप्ता व गोविंद श्रीवास्तव ने कंप्यूटर साइंस विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में आदित्य यादव ने 94 प्रतिशत व अनुष्का सिंह ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।