रायबरेली ! मा० उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व राजकुमार सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज विद्युत वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु रामनेत, विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट की अध्यक्षता में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट के द्वारा विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव के द्वारा विद्युत अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वादों को चिन्हित कर उनको निस्तारण हेतु तैयार किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी।
इस बैठक में ए0पी0 वर्मा एक्शेन-प्रथम विद्युत व विद्युत विभाग के विद्दान अधिवक्ता शिवमोहन त्रिपाठी उपस्थित रहे।