Raebareli News। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर आज चौथे दिन विकास क्षेत्र छतोह के प्रावि इटरौरा,जगतपुर के प्रावि बिशुनदासपुर,डलमऊ के प्रावि डकौली,खीरों के प्रावि मुस्तकीमगंज,ऊंचाहार के प्रावि पूरे कुर्मिन,दीन शाह गौरा के प्रावि बडा पुरवा,अमावां के प्रावि पुरे कुमेदान,सरेनी के प्रावि पहुरी के साथ-साथ अन्य विद्यालयों में ग्रामवासियों,अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ ब्लाक के पदाधिकारियों ने बैठक की,बैठक में एक स्वर से विद्यालयों के मर्जर पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार गरीबों को दिए गए शिक्षा के अधिकार को छीनने का काम कर रही है। सरकार निजीकरण को बढावा देने के उद्देश्य से विद्यालयों का मर्जर कर रही है। जिला संरक्षक दान बहादुर सिंह ने कहा कि गुप-चुप तरीके से एक-एक स्कूल को बंदी का आदेश थमाया जा रहा है। जिला मंत्री मुकेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सरकार की तानाशाही अब चरम पर है।
जगतपुर के बिशुनदासपुर की प्रधान निशा सिंह ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे अपने गांव के विद्यालय तक तो किसी प्रकार पहुंचाए जाते हैं,वह कहां तीन से चार किलोमीटर दूर जा पाएंगे।
छतोह के प्रावि इटरौरा के अभिभावक राम सजीवन और राम अंजोर ने कहा कि हम सब के बच्चों को योगी शिक्षा से दूर करना चाहते हैं।
दीनशाहगौरा के गांव बडा पुरवा के अभिभावक सियाराम आक्रोशित होकर कहते हैं कि सरकार का काम है नए विद्यालय बनवाना न कि चल रहे विद्यालयों को बंद करवाना। डलमऊ के प्रावि डकौली के अभिभावक होरीलाल और सुनीता ने कहा कि हम अभिभावकों की बात कोई योगी तक पहुंचा दे ताकि सरकार अपना फैसला बदल दे।
अमावां के प्रावि पूरे कुमेदान के अभिभावक रामदीन ने मर्जर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटियां तीन किलोमीटर पढने नहीं जा पाएंगे। ऊंचाहार के प्रावि पूरे कुर्मिन के अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय कहीं नहीं जाना चाहिए। जगतपुर के प्रावि बिशुनदासपुर के अभिभावक हीरालाल तिवारी ने कहा कि इतनी बडी-बडी बातें करने वाली सरकार अब छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने पर आमादा है। सरेनी के प्रावि पहुरी में हरिश्चंन्द्र सहित अन्य अभिभावकों ने सरकार के इस कदम की घोर निंदा की। आज की बैठकों में ग्रामीणों ने सरकार द्वारा विद्यालय मर्जर की प्रक्रिया का एक स्वर से विरोध किया।
इस अवसर पर जनपदीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,जटाशंकर बाजपेई,उमेश त्रिवेदी,डा बृज किशोर,जनपदीय लेखाकार गंगा चरण भारती,जनपदीय संगठन मंत्री दिलीप यादव,राम जी सरोज,ब्लाक अध्यक्ष आदित्य पाण्डेय,नीरज हंस,राकेश द्विवेदी,शेषर यादव,विनोद अवस्थी,राजेश पाण्डेय,कमलेश ओझा,डा संजय सिंह,योगेश सिंह,अशोक पाल सहित समस्त ब्लाक अध्यक्ष/मंत्रीगण और संगठन के पदाधिकारीगण ने बैठकों में अपना सक्रिय योगदान किया।