Raebareli news ! खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा कबड्डी बालक जूनियर वर्ग जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 08 टीम 80 खिलाडियों प्रतिभाग किया। जिसके परिणाम इस प्रकार रहा। 1- केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली 2-राजकीय कालोनी रायबरेली 3- अटौरा बुजुर्ग रायबरेली। 4-फिरोज गांधी डिग्री कालेज रायबरेली।
5-जिला खेल कार्यालय, रायबरेली ट्रॅनीज रायबरेली 6-बाबा रामदास इण्टर कालेज मधुकरपुर परसदेपुर रायबरेली 7-आर्दश कम्पोजिट विद्यालय चक अहमदपुर रायबरेली। 8-बाबा बाल्देश्वर बैद्य इण्टर कालेज चैनपुर तेरूआ रायबरेली टीम ने प्रतिभाग किया। पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली बनाम अटौरा बुजुर्ग रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें कि 44-05 के अन्तर से केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली दूसरा मैच बाबा रामदास इण्टर कालेज मधुकरपुर परसदेपुर रायबरेली बनाम फिरोज गांधी डिग्री कालेज रायबरेली जिसमें 25-08 से बाबा रामदास इण्टर कालेज मधुकरपुर परसदेपुर रायबरेली से विजयी रही वही तीसरा मैच आर्दश कम्पोजिट विद्यालय चक अहमदपुर रायबरेली। बनाम राजकीय कालोनी रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें 24-06 से राजकीय कालोनी रायबरेली विजयी रही।
इस प्रकार अपने सभी मैचों को खेलते हुऐ फाइनल में केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली और जिला खेल कार्यालय, रायबरेली ट्रॅनीज रायबरेली फाइनल में पहुंची। जिसमें फाइनल मैच केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली बनाम जिला खेल कार्यालय, रायबरेली ट्रॅनीज रायबरेली के मध्य रोमांचक मैच हुआ जो कि 34-05 के अन्तर से जिला खेल कार्यालय, ट्रॅनीज रायबरेली विजयी रही और उपविजेता-पी०एम०श्री० केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली रही। निर्णायक- पिन्कू कुमार, मो० शोएब खान, सचिन शुक्ला, सत्येद्र सिंह, अश्वनी चन्दा, नरेश निषाद, करन मिश्रा, कुलदीप सिंह, श्रद्धा सोनकर, प्रियाशु निर्णायको द्वारा प्रतियोगिता करायी गयी प्रतियोगिता के दौरान अत्याधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आन्नद लिया। खेल भावना की सरहाना की।
प्रतियोगिता के मैच का उदघाटन धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम, कीडाधिकारी जिला खेल कार्यालय, रायबरेली, के द्वारा किया गया तथा मुकेश श्रीवास्तव पूर्व चेयर मैन रायबरेली एवं शिवेन्द्र सिंह जिला प्रभारी भा०ज०पा० रायबरेली के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तक, कीडाधिकारी, जिला खेल कार्यालय, रायबरेली के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति उत्साह बढाया एवं बढिया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।
इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु, बाबूलाल, मन्जू, नरेश कुमार निषाद, शोएब खान, कोच द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ विभाग की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशो तथा उच्चाधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। प्रतियोगिता के अवसर पर शुभम सिंह मण्डल उपाध्यक्ष भा०ज०पा० रायबरेली अमिता अग्निहोत्री खेल अध्यापिका केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली, किरन तिवारी, अभिभावक, पिन्कू कुमार कबड्डी कोच विशेष प्रशिक्षण देकर इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता और अन्त में कीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाडियों एवं आगन्तुको दर्शकों का आभार प्रकट किया।