Raebareli News : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में जी.आई.सी. के छात्र सुरेश पाल पुत्र गंगाराम को हाईस्कूल की परीक्षा में 565/600 कुल 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिये कलेक्ट्रेट कार्यालय में टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुरेश पाल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में नवम स्थान एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर राजकीय इण्टर कालेज, रायबरेली को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 20 वर्षो के पश्चात राजकीय इण्टर कालेज के छात्र सुरेश पाल द्वारा जनपद की टॉप-10 की सूची में नवम स्थान प्राप्त किया गया है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार व छात्र के अभिभावक उपस्थित रहें।