Raebareli news ! उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनुपमा गोपाल निगम के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं जागरूकता हेतु गठित समिति के द्वारा नशा उन्मूलन एवं पुनर्वास केन्द्र रायबरेली का निरीक्षण गुरुवार को किया गया।
प्रबंधक बसन्तलाल के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 9 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। समिति द्वारा पूछने पर बताया गया कि नशे के अधिक मरीज अमावाँ व बालापुर की तरफ अधिक रहते है। समिति द्वारा सभी 9 मरीजों के मिलकर उनका स्वास्थ्य एवं उनको मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। समिति द्वारा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि आवासित मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की समस्या आने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को उक्त समस्या से अविलम्ब अवगत कराना सुनिश्चित करेंगें।
निरीक्षण के दौरान अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व डॉ शरद कुमार उप जिला कुष्ठ अधिकारी, रायबरेली, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, औषधि निरीक्षक, रायबरेली उपस्थित रहे।