Raebareli News : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड का है। सुबह डंपर ने बाइक सवार दो युवकों करन (18) पुत्र राजेंद्र सोनकर व शिवा (17) पुत्र सुरेश निवासी कप्तान का पुरवा को टक्कर मार दी।
इसमें करन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें करन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।