Raebareli News Today ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर श्री गुरु गोविंद सिंह उद्यान पार्क में चल रहे ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि चित्रकला के समापन समारोह में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का आयोजन गुरु गोविंद सिंह पार्क में किया गया। कैनवस क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने प्रतिभाग किया। कलाकारों के सहयोग तथा कुशल मार्गदर्शन से बच्चों द्वारा मेहनत और लगन से संपूर्ण रामायण की कथा को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया।
जिलाधिकारी ने बच्चों की चित्रकला को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जनपद में होते रहने चाहिए जिससे हमारी युवा पीढ़ी को चित्रकला के साथ-साथ अपनी सभ्यता और संस्कृति को बेहतर तरीके से समझने का अवसर भी मिलेगा। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिए। बच्चों द्वारा इस अवसर पर नृत्य ,भजन और मुख सज्जा के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तुति भी की गई। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा, कैनवस क्लब के संस्थापक अभिषेक वर्मा,अंशिका अवस्थी,रवि सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।