Raebareli News ! बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास /शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया। उक्त कार्यक्रम के क्रम में जनपद के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार, रतापुर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 प्रभारी मंत्री/राकेश सचान द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक सदर अदिति सिंह, मा0 विधायक ऊँचाहार डॉ0 मनोज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी उपस्थित रहें।
अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इसके पश्चात निपुण विद्यालय के पांच प्रधानाध्यापकों को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी पैरामीटर में संतृप्त होने के लिये सम्मानित किया गया, इसी प्रकार समर कैम्प में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 05 शिक्षामित्रों/अनुदेशकों, 05 विद्यालय के अध्यापकों को टैबलेट व स्मार्ट क्लास का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले 05 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मा0 प्रभारी मंत्री जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी के आयोजित कार्यक्रम के क्रम में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लगभग 3.5 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसमें समस्त जनपदों की योजनाए व कार्यक्रम शामिल है, इसके साथ ही डीबीटी के माध्यम से सत्र 2025-26 के छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातें में 1200 रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गयी। इस धनराशि का उपयोग कर अभिभावक अपने बच्चें के लिये ड्रेस, बैंग, जूता-मोजा, स्वेटर एवं स्टेशनरी क्रय कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊपर बढाया है, बेहतर इन्फ्रास्ट्रकचर प्रदान करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है, इसी का परिणाम है कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है। यदि वर्ष 2017 से पहले का और अब कि संख्या की तुलना की जाये, तो बहुत बड़ा अन्तर आयेगा। प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कर अच्छे भवन, बेहतर फर्नीचर व मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी सरकार की इच्छा शक्ति के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है, शिक्षकों को गुरू का दर्जा दिया गया है,
बच्चों को प्राथमिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व संस्कार देने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की है और उन्हें अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। इस अवसर पर मा0 विधायकगण व अन्य अतिथियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। धन्यवाद ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व शिक्षक गण उपस्थित रहे।