रायबरेली ! मा० प्रभारी मंत्री जनपद रायबरेली/मा० मंत्री सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मा० प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आवास सर्वे में यह सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे। शत प्रतिशत पात्र लोगों को आवास का लाभ दिलाया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, यदि किसी पात्र लाभार्थी को किसी कारणवश लाभ नहीं मिल रहा है तो प्राथमिकता से उसका निराकरण कराते हुए लाभ दिलाया जाए।
मा० प्रभारी मंत्री ने निराश्रित गोवंश की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि यह योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शतप्रतिशत निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जाए, इसके लिए जनपद में बड़ी गौशाला बनवाने हेतु जमीन का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार किया जाए, इसके साथ ही संचालित गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उनको क्रियाशील कराकर अधिकारियों द्वारा यह भी समीक्षा की जाए कि संरक्षित गोवंशों को छोड़ा ना जाए, गौशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण की धनराशि का समय से भुगतान किया जाए।
बैठक में वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिलाया जाए, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कैंप आयोजित कर प्रधान व सचिव के द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रचार प्रसार करवाकर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि श्रमिकों के श्रम का भुगतान समय से किया जाए, जिससे श्रमिकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय में जन सेवा केंद्र की स्थापना कराकर संचालन प्रारंभ कराया जाए।
जल जीवन मिशन (हर घर, नल में जल) की समीक्षा में निर्देशित किया गया की योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में क्षतिग्रस्त की गई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए, जिससे जन सामान्य के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और दुर्घटना घटित होने की कोई संभावना न रहे, जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी समीक्षा की जाए। जनपद में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे कृषकों को फसल की सिंचाई में कोई समस्या न हो।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में निर्देश दिए गए की सड़कों में पुलिस पेट्रोलिंग कराई जाए तथा यह भी सुनिश्चित कराया जाए की कोई भी निर्दाेष व्यक्ति कार्यवाही के दायरे में न आए।
मा० मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 दिन शेष बचे हैं समस्त अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं, शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कराए। प्राप्त बजट का समय से शत प्रतिशत उपयोग करें। ग्रामीण क्षेत्र की संपूर्ण समाधान दिवस (थाना/तहसील) पर जो समस्याएं प्राप्त होती है उनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जायें।
मा० मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का शुभारम्भ किया गया है यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को आवेदन कराकर पात्रता के अनुसार स्वीकृति कर प्रत्येक पात्र युवा को योजना का लाभ दिलाया जायें।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, मा० विधायक सलोन अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अमृता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश चंद्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।