नानौता। शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन पति की गैर मौजूदगी में लगभग पौने चार लाख रुपए की नगदी व दो लाख रुपए के जेवरात लेकर घर से फरार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।
नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी बासिद खान पुत्र उस्मान खान द्वारा न्यायालय के माध्यम से दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व उसकी पहली पत्नी नाजमा का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। बासिद खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की पत्नी की मौत के बाद वह अकेला रह गया।
शादी हो गई थी जुलाई में, सितंंबर में रुखसती
इसी बीच उसकी मुलाकात जनपद सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र निवासी सालिम से हुई। पीड़ित का कहना है कि सालिम ने उसे बताया कि वह उसका निकाह कर देगा। पीड़ित का कहना है कि उसकी बातों में आकर उसने 22 जुलाई 2024 को एक षड्यंत्र के तहत थाना नकुड क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की के साथ निकाह तो करा दिया, लेकिन उसकी रुखसती नहीं हुई। आरोप है कि लड़की के दो भाई सहित उक्त सालिम ने कहा कि उसके दो भाई दिल्ली रहते हैं उनके आने पर रुखसती हो जाएगी।
पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन
इसके बाद 3 सितंबर 2024 को बिना दान दहेज के उसकी पत्नी रुखसत होकर पहली बार उसके घर नानौता (ससुराल) आ गई। बासित खान का आरोप है कि ससुराल आने के एक सप्ताह बाद 11 सितंबर को जब वह दोपहर की नमाज पढ़ने के लिए गया हुआ था, उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी घर में रखे हुए तीन लाख सत्तर हजार रुपए जो उसने प्लॉट बेचकर रखे हुए थे। और लगभग दो लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई।
नमाज पढ़ कर घर वापस आया तो रह गया हक्का-बक्का
इसकी जानकारी उस समय हुई जब वह नमाज पढ़ कर घर वापस आया तो अपनी पत्नी को घर नहीं देखकर हक्का-बक्का रह गया। बासित खान का कहना है कि उसके मोहल्ला के लोगों ने बताया कि सालिम बाइक से आया था। उसी के साथ उसकी पत्नी बैग लेकर फरार हो गई। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि आरोपित सालिम, वसीम फातिमा, शोएब, सोहेल व शाहज़ेब आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Table of Contents