Saira : अहान पांडे की डेब्यू रोमांटिक-लव स्टोरी फिल्म ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के 8 दिन पूरे कर लिए हैं. सैयारा का खुमार हिंदी पट्टी के दर्शकों पर साफ-साफ देखा जा रहा है. फिल्म सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के चलते मोटी कमाई कर रही है. फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. सैयारा वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है. सैयारा साल 2025 की पांचवीं 250 करोड़ी फिल्म बन गई है. 250 करोड़ी लिस्ट में छावा, संक्रांतिकी वस्थुनम, एल 2- एम्पुरण, हाउसफुल 5 और आमिर खान की सितारे जमीन पर भी शामिल हैं. सैयारा साल 2025 की 250 करोड़ रुपये कमाने वाली छठी फिल्म बन गई है. फिल्म सैयारा ने आठवें दिन कितनी कमाई की और आज 26 जुलाई को 9वें दिन फिल्म कितनी कमाई करने जा रही हैं आइए जानते हैं.
सैयारा की 8वें दिन की कमाई
सैकनिल्क की मानें तो, फिल्म सैयारा ने 8वें दिन यानी अपने दूसरे शुक्रवार 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने 7वें दिन 19 करोड़ रुपये कमाए थे और 8वें दिन फिल्म की कमाई में 5.26 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. सैयारा ने अपने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म की आठ दिनों की कुल घरेलू कमाई 192.49 करोड़ रुपये हो गई और यह बात कंफर्म है कि फिल्म अपने नौवें दिन की कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. नौवें दिन फिल्म ने 12 बजे तक तकरीबन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंटर कर चुकी है और इससे फिल्म को बड़ा फायदा मिलेगा. फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 256 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
250 करोड़ का आंकड़ा पार
सैयारा की एक हफ्ते की ऑफिशियल कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 256 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसमें भारत में ग्रॉस 212.50 करोड़ रुपये, (नेट कलेक्शन 175.25 करोड़ रुपये), ओवरसीज में 43.50 करोड़ रुपये (ग्रॉस) कमा लिये हैं. इसी के साथ सैयारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गुड बैड अगली (248.25 करोड़ रुपये), रेड 2 ( 237 करोड़ रुपये) , थंड्रम (234.5 करोड़ रुपये) और गेम चेंजर (186 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है. बता दें, फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू, सुपरमैन, जुरासिक पार्क: वर्ल्ड रीबर्थ, फन्टेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स समेत कई फिल्में चल रही हैं. इन सबके बीच सैयारा की कमाई में हल्की फुल्की ही गिरावट आ रही है.