Home टेक्नोलॉजी Vivo Realme iQOO सहित Samsung, Tecno और Infinix लाएंगे नए फोन!

Vivo Realme iQOO सहित Samsung, Tecno और Infinix लाएंगे नए फोन!

अगला महीना यानी फरवरी 2025 भी स्मार्टफोन मार्केट के लिए खास रहने वाला है। बढिया कैमरा वाले फोन से लेकर बड़ी बैटरी वाले मोबाइल और गेमिंग स्मार्टफोन इस महीने इंडिया में लॉन्च होने जा रहे हैं। इन Upcoming Phone in February यानी फरवरी में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

by admin
0 comments
Upcoming smartphone 2025

इंडियन मोबाइल मार्केट के लिए साल 2025 की शुरुआत बेहद शानदार रही है। इस महीने डेढ़ दर्जन के करीब नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम और 1,00,000 रुपये से भी ज्यादा है। अगला महीना यानी फरवरी 2025 भी स्मार्टफोन मार्केट के लिए खास रहने वाला है। बढिया कैमरा वाले फोन से लेकर बड़ी बैटरी वाले मोबाइल और गेमिंग स्मार्टफोन इस महीने इंडिया में लॉन्च होने जा रहे हैं। इन Upcoming Phone in February यानी फरवरी में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V50

वीवो वी50 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ Vivo V50 Pro को भी लाए जाने की उम्मीद है। लीक की मानें तो वीवो वी50 5जी फोन 12GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी तथा चार्जिंग के लिए 90W तकनीक दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए Vivo V50 50MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है जिसके बैक पर भी दो 50 मेगापिक्सल सेंसर मिल सकते हैं। इस फोन में 6.67-इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।

120Hz Dynamic AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक डिजाइन पर पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A36 5G

गैलेक्सी गैलेक्सी ए56 के साथ ही कंपनी गैलेक्सी ए36 5जी फोन भी अगले महीने इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसका बजट 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह मोबाइल फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 के साथ वनयूआई 7 दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। उम्मीद कर सकतेे हैं कि इंडियन मार्केट में यह फोन 6GB, 8GB और 12GB RAM पर लाया जाएगा।

ASUS ROG Phone 9

उम्मीद तो थी कि नए आरओजी फोन जनवरी में इंडिया में आ जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ASUS ROG Phone 9 और 9 Pro फरवरी में भारत में अनाउंस किए जा सकते हैं जो 16GB RAM के साथ Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। इनमें 6.78-इंच की FHD+ Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो गेमिंग के दौरान 185Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान कर सकती है। इनमें 32MP Selfie Camera दिया गया है। पावर बैकअप के लिए दोनों 5,800mAh Battery सपोर्ट करते हैं जिसके साथ 65W Hypercharge फास्ट चार्जिंग और 15W Qi wireless चार्जिंग भी मिलती है।

Samsung Galaxy S25 Edge

सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज को लॉन्च करते वक्त इसी सीरीज के एक और मोबाइल फोन Galaxy 25 Edge को भी टीज़ किया गया था। कंपनी ने फोन की अधिक डिटेल्स शेयर नहीं की गई थी लेकिन चर्चा है कि शायद फरवरी महीने के अंत तक इस स्मार्टफोन को मार्केट में लाया जा सकता है। अभी पुख्ता नहीं है लेकिन हो सकता है कि MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शुरू होने से पहले शायद Samsung इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दे। इस स्मार्टफोन 50 से 60 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।

Xiaomi 15

शाओमी 15 दुनिया का पहला मोबाइल फोन है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर आया था। यह स्मार्टफोन अक्टूबर में चाइना में लॉन्च हुआ था जो अब भारत में अनाउंस किया जा सकता है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में इसी सीरीज का Xiaomi 15 Ultra ग्लोबली पेश होगा और इससे कंपनी Xiaomi 15 को इंडिया में पेश कर सकती है। बताते चलें कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 32MP Front कैमरा और 50MP+50MP+50MP बैक कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,400mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है तथा शाओमी 15 6.36-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले सपोर्ट करता है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved. Designed and Developed by NBP Digitech

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.