रायबरेली के सलोन बस स्टैंड पर भारत स्काउट गाइड की ओर से निशुल्क जल सेवा सोमवार से शुरू की गई है। यह सेवा 19 से 27 मई 2025 तक चलेगी। सर्वोदय इंटर कॉलेज और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के स्काउट-गाइड छात्र इस सेवा में लगे हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्मी में यात्रियों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश कुमार शुक्ला ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।

जिला ट्रेनिंग गाइड कमिश्नर डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है। कार्यक्रम में संतलाल पांडे, प्रभाकर पटवा, मोहम्मद मैंसर, कदीर अहमद, स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन मोहम्मद शादाब मौजूद रहे। स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार ने भी अपने विचार रखे।
राज पटेल, शिवांशु मौर्य, नेहा राजपाल, अर्जुन, अरुण, खुशबू, सोनाली और अर्पिता समेत कई छात्र यात्रियों को पानी पिला रहे हैं। सलोन बस स्टैंड से रायबरेली, कानपुर, दिल्ली, प्रतापगढ़ और लखनऊ की करीब 75 रोडवेज बसें गुजरती हैं। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया।