शामली। पांच मिनट में ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो बाइक भी बरामद की गई। एक आरोपित शामली जबकि दूसरा झिंझाना थाना क्षेत्र का निवासी है। शामली कोतवाली के गांव कुड़ाना निवासी तालिब ने सात दिसंबर को तहरीर दी थी कि चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।
वहीं नौ दिसंबर को नरेश बागला निवासी कृष्णानगर ने भी तहरीर देकर बताया था कि वह शादी समारोह में शामिल होने कैराना रोड पर बरात घर में गया था जहां से बाइक चोरी हो गई। वहीं कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी समीम ने उसकी स्पलेंडर बाइक चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली शामली पर तहरीर दी थी।
दो आरोपित हिरासत में
पुलिस ने तीनों घटनाओं में मुकदमे दर्ज करते हुए बाइक चोरों की तलाश शुरू की। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस झिंझाना पूर्वी यमुना नहर के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई।