शामली। बिहार से गांजा ला रहे तीन तस्करों को नगर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने दबोच लिया। उनके पास से 16 किलो गांजा बरामद हुआ है। उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए एक आरोपित का भाई बिहार की गोपाल गंज जेल में नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में बंद है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि रविवार को नगर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ यूनिट मेरठ ने रविवार को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में झिंझाना बस स्टैंड के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को करीब 16 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये के है।
16 किलो गांजा बरामद
गिरफ्तार आरोपितों के नाम रंजन साहनी पुत्र संजय साहनी निवासी ग्राम मोहली थाना तरईया जनपद छपरा बिहार, मेघनाथ कुमार पुत्र नंद किशोर साहनी निवासी ग्राम मोहली थाना तरईया जनपद छपरा बिहार और नासिर पुत्र कासिम निवासी ग्राम ऊन थाना झिंझाना जनपद शामली हैं। उनके पास से 16 किलो 720 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन, बस/ट्रेन टिकट और करीब आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं।
नासिर का भाई आसिफ बिहार के गोपाल गंज जनपद की जेल में करीब डेढ़ साल से नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में बंद है। आरोपित नशीले पदार्थ को कैराना और हरियाणा में तस्करी के लिए लाए थे। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेन-बस से आए थे, कहीं नहीं पकड़े गए
पूछताछ के दौरान बिहार निवासी आरोपितों ने बताया कि वह ट्रेन से पहले लखनऊ पहुंचे थे, जहां से मेरठ आए। वहां से दूसरी बस बदली और फिर शामली पहुंचे थे। यहां पर उनको नासिर मिला था। नशीले पदार्थ की तस्करी वह कैराना के साथ ही अन्य जगहों पर भी करने वाले थे। वहीं, पुलिस गोपाल गंज जेल में बंद आरोपित और नशीले पदार्थ की तस्करी के बारे में जांच कर रही है।
मोबाइल रिचार्ज के पैसे वापस दिलाने के नाम पर ठगी
थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी शौकीन पुत्र खुर्शीद ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। 02 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे उसके फोन पर काल आई। कहा कि मोबाइल रिचार्ज के 39 रुपये प्रतिमाह कटने की एवज में एकमुश्त रकम आपको वापिस कर दी जाएगी। उससे फोन-पे खोलने को कहा गया और शौकीन को पिन डालने के लिए बोला गया।
शौकीन ने जैसे ही अपने फोन-पे पर पिन डाला तो उसके खाते से 75976 रुपये कटने का मैसेज आया। ठग इतने से ही नहीं माने इसके बाद अलग-अलग नंबरों से पैसे वापस दिलाने के नाम पर शौकीन से दो हजार रुपये मांगे जा रहे है। कहना है कि रुपये डालते ही तुम्हारी कटी हुई धनराशि वापिस कर दी जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Table of Contents