रैपर रफ्तार अपनी स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ दूसरी शादी कर चुके हैं। उन्होंने सिख के साथ ही साउथ इंडियन रीति- रिवाजों से शादी रचाई। जिसमें उनकी दुल्हनिया साड़ी और लहंगे में सजीं। ऐसे में हर जगह उनकी दुल्हनिया की तस्वीरों ही छाई हुई थीं कि अब रैपर की पहली पत्नी कोमल वोहरा का ब्राइडल लुक भी लाइमलाइट बटोर ले गया। जहां लहंगा पहन कोमल बेहद सुंदर लग रही हैं।
दरअसल, रफ्तार से तलाक के बाद कोमल पिछले साल दिसंबर में ही दूसरी शादी कर चुकी हैं। जिसकी उन्होंने वीडियो और फोटोज भी शेयर किए थे। लेकिन, अब एक ओर जहां रफ्तार की शादी की फोटोज सामने आईं, तो कोमल ने भी अपनी नई ब्राइडल फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। ऐसे में अब उनकी ये नई फोटोज सुर्खियों में हैं।
जहां रफ्तार की दूसरी बीवी लाल लहंगे में दुल्हन बनी, तो पहली पत्नी कोमल भी लाल ही लहंगे में नजर आईं। उन्होंने भी अपनी दूसरी शादी के लिए रेड आउटफिट को चुना था। जिसकी हर कली को सुनहरी कढ़ाई से आउटलाइन किया गया, तो लहंगे के लोअर पोर्शन को हैवी लुक दिया। वहीं, एम्ब्रॉडरी से भरा उनका डीप नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी लुक में बैलेंस लेकर आया। जिसे पहन हसीना खूब इतराईं।
कोमल ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दो दुपट्टे स्टाइल किए। साइड दुपट्टे को हसीना ने प्लीट्स बनाकर टक इन किया, तो दूसरे को सिर पर ओढ़ा। जिसकी बड़ी सी खूबसूरत वेल ने पूरी आउटफिट में जान डाल दी। जिसे सिर पर ओढ़ हसीना ने खूबसूरत पोज दिए।
कोमल ने अपने लुक को स्टेटमेंट जूलरी के साथ पेयर किया। जहां कुंदन के साथ उनके हार में वाइट और लाइट ग्रीन शेड के पर्ल्स लगे हैं। वहीं, छोटी सी नथ लगाए हसीना ने लाल चूड़ा पहना, जहां उनके हाथ में डायमंड की इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट हुई। वहीं, हसीना का एलिगेंस से भरपूर लुक शानदार लगा।
हसीना ने अपने मेकअप को ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ सटल रखा, तो आई मेकअप को भी हैवी नहीं किया। जिससे उनके फीचर्स बेहतरीन तरीके से इनहैंस हुए और माथे पर लगी काली सी छोटी बिंदी भी सुंदरता को बढ़ा गई। इसके अलावा मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को स्लीक बन में बांधकर हसीना ने अपना लुक पूरा किया।