लखीमपुर ! स्वर्गीय गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जीता ! लखीमपुर लॉयन्स की टीम ने रॉयल प्रूडेंस डिग्री कालेज के फाइनल में खेले गये एक बेहद कांटे के रोमांचक फाइनल में लखीमपुर लॉयन्स की टीम ने लखीमपुर लिटिल चैंप्स को मात्र 10 रनों से हराकर फाइनल जीता
लॉयन्स ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 207 रन बनाये थे, जवाब में लिटिल चैंप्स 197 रनों पर आल आउट हुई! फाइनल में लॉयन्स की तरफ से 119 रन बनाने वाले सर्वेश पटेल मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने ! वरेण्य त्यागी (पुत्र- स्वर्गीय गुंजल त्यागी) को “उभरता हुआ सितारा” खिताब से पुरुस्कृत किया गया
बेस्ट बैटर का पुरुस्कार कार्तिकेय मिश्रा और बेस्ट बॉलर का पुरुस्कार सूर्य कटियार को दिया गया। इस दौरान अतिथियों में डॉक्टर शिशिर पाण्डेय, डॉक्टर सुष्मिता पाण्डेय ,डॉक्टर अंजनी मिश्रा, डॉक्टर सुप्रिया अंजनी मिश्रा, डॉक्टर सचिन पाण्डेय, डॉक्टर मोहम्मद अहमद ,प्रदीप कुमार त्यागी, सुमन त्यागी, अर्चना त्यागी , तुषार त्यागी ,देविष्ट त्यागी, शशांक शुक्ला, पुनीत अग्रवाल , शुभ्रांशु तिवारी, शिरीष त्रिवेदी आदि मौजूद रहे