Unnao News। शहर के पीडी नगर में व्याप्त बिजली समस्या के बाद मंगलवार को वीआइपी क्षेत्र सिविल लाइंस व उसे जुड़े अन्य क्षेत्रों में पूरे दिन बिजली ने खूब छकाया। सुबह करीब नौ बजे कल्याणी फीडर के कुछ ट्रांसफार्मर पर टेल नेक्स्ट फ्यूज बाक्स लगाने के लिए शट डाउन लिया गया। जिससे फीडर की आपूर्ति करीब तीन बजे तक बंद रही।
जैसे ही शट डाउन वापस हुआ और आपूर्ति सामान्य हुई फाल्ट शुरू हो गए। कुछ काम शुरू होता कि उससे पहले कुंदन रोड सब स्टेशन से कब्बा खेड़ा आई 33 हजार लाइन में ब्रेक डाउन आ गया। कुछ ही समय पहले वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 50 लाख की लागत से डाली गई सोनिक कब्बा खेड़ा 33 हजार लाइन भी कोई काम नहीं आ सकी।
बल्कि उसपर छूटा काम कराने के कारण आपूर्ति से हाथ खड़े कर दिए गए। जिससे सुबह नौ बजे गई बिजली रात 10 बजे के बाद भी सामान्य नहीं हो सकी। बल्कि 12 घंटे से भी अधिक समय के लिए सिविल लाइंस, दरोगा बाग, कल्याणी, प्रयाग नारायण खेड़ा समेत करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में पूरे दिन लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान रहे।
इस बीच बिजली विभाग की टीम एक फाल्ट ठीक करती तो दूसरा फाल्ट आ जाता। भीषण गर्मी के बीच बिजली की पूरे दिन चली आवाजाही से लोगों का हाल बेहाल रहा। पानी, आदि की समस्या से दो चार होना पड़ा। साथ ही दैनिक कामकाज भी प्रभावित हुआ। जेई मुकेश कुमार भारतीय ने बताया कि 33 हजार लाइन में फाल्ट के चलते आपूर्ति में दिक्कत आई। इसके बाद अचानक लोड बढ़ने से संकट खड़ा हो गया।
लो वोल्टेज से दर्जनों गांव के उपभोक्ता परेशान
सफीपुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित सफीपुर परियर विद्युत फीडर में पांच घंटे से कम ही बिजली मिल पा रही है वह भी कई बार ट्रिपिंग में कुछ कटौती रोस्टिंग के नाम पर कुछ फाल्ट के नाम पर और कुछ ओवर लोड की वजह से हर पांच मिनट में लाइन ट्रिप हो जाने के नाम पर कटौती की जा रही हैं।
पिछले चार महीने से लो वोल्टेज से परियर, मरौंदा मझवारा, करौंदा सूचित, कटरी मारौंदा मझवारा, नया खेड़ा, जुड़ा पुरवा, करवसा, जमाल नगर, सैदापुर, बीबी खेड़ा समेत परियर फीडर के दर्जनों गांव समस्या से परेशान रहे। उप खंड अधिकारी सफीपुर एजाज अहमद ने बताया कि खोखपुर पावर स्टेशन से 33 हजार विद्युत लाइन से ही कम पावर मिल रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण हो या टाउन हो सभी जगह लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।
गर्मी के साथ उमस ने किया बेहाल
मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 रहा। जो सामान्य से करीब 0.6 डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया। सुबह 10 बजे के बाद से ही चटक धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू किया। जो शाम चार बजे तक बनी रही।
पांच बजे सूरज के तेवर नर्म पड़े लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीना पसीना रखा। न्यूनतम तापमान अधिक होने के कारण सुबह और शाम के मिलने वाली राहत भी अब नहीं मिल रही है। जिससे आम जनजीवन प्रभावित है।