Unnao News । दही क्षेत्र स्थित 132 सोनिक विद्युत उपकेंद्र के पास स्थित हरे भरे जंगल में सोमवार रात अचानक संदिग्ध हालात में आग लग गई। देखते ही देखते आग करीब 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई। सब स्टेशन के पास लगी आग की सूचना से खलबली मच गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड के चार वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग काफी भीषण रूप लेते हुए 400 केवी पावर हाउस की तरफ बढ़ने लगी। इसके बाद दूसरे छोर से भी दमकल वाहनों ने आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया।
आग का विकराल रूप देख दो और दमकल वाहनों को बुलाया गया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रात 12 बजे के करीब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस दौरान दो घंटे तक चमरौली प्रथम फीडर्र के एक सैकड़ा से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही।
अवर अभियंता विजय पाल यादव ने बताया कि जहां आग लगी थी वहां से 11 केवी विद्युत लाइन भी गुजरी है। इस वजह से आपूर्ति को सतर्कता के चलते बंद करना पड़ा। जो आग पर काबू करने के बाद चालू कर दी गई।