UP News ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा करते हुए रबी 2023 के लिए फसलवार प्रस्तावित बीमित धनराशि एवं प्रीमियम की दर, योजना की तीन वर्ष की प्रगति, खरीफ एवं रबी 2023-24 की क्षतिपूर्ति रिपोर्ट और खरीफ 2025 के लिए लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की।
बैठक मे जिले की प्रमुख बीमित फसलों के रकबे एवं योजना अंतर्गत खरीफ व रबी फसलों की प्रीमियम राशि के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही बीमित कृषकों द्वारा जमा की गई प्रीमियम राशि संबंधित बैंक के माध्यम से समय अवधि में बीमा कंपनी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैंक ऑफ महाराष्ट्र,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक,इंडियन ओवरसीज़ बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक की रिपोर्ट ठीक ना होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई,कहा कि शीघ्र अति शीघ्र किसानों की फसलों का बीमा करवाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के हित की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक में जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे,जिला उद्यान अधिकारी जयराम वर्मा सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।