UP News ! संभल के चंदौसी तहसील की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव बढ़ेरिया में भूसे के बोंगे में आग लगने से दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी। इस घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं।
एक पक्ष की विमल देवी का कहना है कि सुबह 11 बजे गांव के बच्चों ने खेत में बने भूसे के बोंगे में आग लगा दी। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में पहुंचकर आग बुझाई। इसकी शिकायत दूसरे पक्ष से की तो वे झगड़ने लगे। गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रीति, पूनम, ललतेश और विशंभर घायल हो गए।
एक पक्ष की शिकायत पर केस दूसरे पक्ष की ललतेश देवी का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर झूठा आरोप लगाया गया है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ बहजोई आलोक सिद्धू ने बताया कि एक पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।