देवरिया ,UP School Time Change। जिले में रविवार को धुंध एवं कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उधर बेसिक अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने ने ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड (बेसिक शिक्षा एवं सीबीएसई तथा आईसीएसई )के विद्यालयों को 31 जनवरी तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिसमें सभी स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 तक संचालित होंगे। का निर्देश रविवार की देर शाम जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि ठंड की वजह से बच्चों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल से मिले दिशा निर्देश के बाद निर्णय लिया गया है।
धुंध की वजह से लंबी दूरी तय करने वाली बसें देर से पहुंची। कानपुर एवं लखनऊ से आने वाली बस अपने नियत समय से दो घंटे देरी से पहुंची। यही हाल दिल्ली से आने वाली बस सेवा का भी रहा। तय समय से तीन घंटे देरी से रोडवेज परेशान में पहुंची। इसकी मुख्य वजह मौसम का बदलना था।
कृषि विशेषज्ञ डा. हरिशंकर गोविंद राव कहते हैं कि गेहूं एवं दलहन की फसल के लिए तापमान का गिरना लाभदायक है। यदि मौसम का परिवर्तन नहीं होगा तो गेहूं के बढ़वार पर असर पड़ सकता है। इसलिए तापमान कम होना जरूरी है। यह मौसम खेती के लिए फायदेमंद है।
बता दें कि ठंड की वजह से प्रदेश के कई शहरों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया। किसी जिले में तो स्कूल बंद रखने की तारीख भी आगे बढ़ाई गई। बीते दिनों अत्याधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए बरेली जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालय 15 जनवरी को बंद रखने के आदेश दिए गए थे।
जानकारी देते हुए बीएसए संजय सिंह ने बताया था कि परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आइसीएसइ बोर्ड और मदरसा विद्यालयों पर भी यह आदेश लागू होगा।