लखनऊ। UP Weather Update : राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। शनिवार को लखनऊ का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। रात का तापमान 29.8 डिग्री रिकार्ड किया गया।
वहीं, प्रयागराज प्रदेश में सबसे गर्म रहा, जहां दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से यूपी के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम करवट बदलेगा और बारिश होगी। मंगलवार से वर्षा में वृद्धि होगी और पूरब से पश्चिम तक खूब बादल बरसेंगे।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि मध्य क्षोभमंडल में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ तथा निचले क्षोभमंडल में पुरवा हवा की वजह से प्रदेश में छिटपुट बरसता हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शनिवार कोपश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां लू से थोड़ी राहत मिली, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोई तपिश और लू से लोग परेशान हुए।
खासकर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बहराइच एवं गोरखपुर में लू का प्रभाव रहा। सोमवार से प्रभावी वर्षा का एक नया दौर पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर उत्तरोत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।