Uttar Pradesh : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के आदेशानुसार संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब के निर्माण ए बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र 3 लालगंज आबकारी निरीक्षक द्वारा लालगंज तहसील के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज एव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 महराजगंज, मय हमराहियान की संयुक्त टीम द्वारा थाना सरेनी के अन्तर्गत पूरनपुर, गोबरे का पुरवा एवं बैरुआ में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों/संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 150 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।