Uttar Pradesh : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा जूनियर वर्ग एथलेटिक्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक वर्ग 90 बालिका वर्ग में 60 ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय एथलेटिक्स बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन बुद्धि लाल पासी जिला अध्यक्ष भाजपा ने किया। 100 मीटर में प्रथम स्थान शिवम, द्वितीय मनीष, तृतीय स्थान अजीत रहे।
200 मी में प्रथम स्थान मोहित, द्वितीय स्थान गोविंद, तृतीय स्थान शांतनु वर्मा, 400 मी बालक वर्ग प्रथम स्थान श्रेयांश पाल, द्वितीय स्थान शेखर, तृतीय स्थान अभिषेक, 800 मी बालक वर्ग प्रथम स्थान शेखर, द्वितीय स्थान अक्षत सिंह, तृतीय स्थान संतोष, 1500 मी बालक वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय स्थान संतोष, तृतीय स्थान उमेश, 3000 मीटर बालक वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय संदीप, तृतीय आयुष पटेल, लंबी कूद में प्रथम स्थान शिवम, द्वितीय स्थान हिमांशु, तृतीय स्थान अंकुश हरी लाल, गोला फेक बालक प्रथम स्थान शैलेंद्र, द्वितीय स्थान अखंड प्रताप सिंह, तृतीय स्थान अतुल मिश्रा, 100 मी बालिका प्रथम स्थान राखी, द्वितीय स्थान उषा सिंह, तृतीय स्थान हिमांशी, 200 मी बालिका प्रथम स्थान राखी, द्वितीय स्थान पल्लवी, तृतीय स्थान हिमांशी, 400 मी बालिका प्रथम स्थान अनामिका, द्वितीय स्थान राखी, तृतीय स्थान आकृति, 800 मी बालिका प्रथम स्थान उषा सिंह, द्वितीय स्थान नेहा, तृतीय स्थान काजल सिंह, 1500 मी बालिका प्रथम स्थान उषा, द्वितीय स्थान काजल भारती, तृतीय स्थान नेहा, 3000 मी बालिका प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान आंचल सिंह, तृतीय स्थान आंचल, लंबीकूद बालिका प्रथम स्थान आंचल, द्वितीय स्थान पल्लवी, तृतीय स्थान आकांक्षा, गोला फेक बालिका प्रथम स्थान विधि, द्वितीय स्थान काजल, तृतीय स्थान अनामिका रही।
निर्णायकों का नाम पिंकू कुमार, प्रियांशु, विमलेश, राज, अंकित, मुकीम, संदीप, अभिषेक, विमल, उमेश शर्मा, शोएब खान रायबरेली के द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का संपूर्ण संचालन धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बाबूलाल, मंजू, पिंकू कुमार, कबड्डी कोच नरेश कुमार, निषाद को जीवन रक्षक सहयोग प्रदान किया गया साथी विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों तथा उच्च अधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।