Uttar Pradesh : डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा उद्यमियों की समस्या पर विचार, औद्योगिक क्षेत्र में आरओबी के नीचे सड़क,नाला व अतिक्रमण, एनएच पर ड्रेनेज से पानी निकासी,यूपीसीडा की भूमि पर औद्योगिक गतिविधियों की बहाली, अभयदाता मंदिर की सड़क मरम्मत व अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण आदि रहा।
बैठकों में डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में विकास, उद्यमियों की समस्याओं का समाधान और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उद्यमियों तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित को दिया। इसके अतिरिक्त, बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की भी समीक्षा की गई और औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, एडीएम (प्र) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा,ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह,उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य सहित उद्योग बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।