Uttar Pradesh : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में डीएम ने ईओ नगरपालिका से अतिक्रमण हटाने जाने की अब तक हुई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि पुनः अतिक्रमण ना होने पाए।
रोड डायवर्जन के समय सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए। बारिश के मौसम में ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित कर सड़कों की समय से मरम्मत कर ली जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करते समय मानकों का पूरा ख्याल रखा जाए। हिट एवं रन मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और प्रभावित को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। लम्बित प्रकरणों का समय से निस्तारण कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, पुलिस, लोक निर्माण, प्रवर्तन, नगर पालिका, शिक्षा और परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।