Uttar Pradesh : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की उपस्थिति में नहरों/ ड्रेनों की सिल्ट सफाई के क्रियान्वयन,अनुश्रवण तथा सत्यापन के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें गठित समिति के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में वर्ष 2025-26 में नहरों / ड्रेनों की सिल्ट सफाई कार्य सत्यापन हेतु विकास खण्डवार गठित टास्कफोर्स की कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानों को समय से सिंचाई के लिए पानी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। नहरों की साफ सफाई उसके क्रियान्वयन और रखरखाव में यदि किसी प्रकार के अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार सभी खंड विकास अधिकारी,सिंचाई विभाग के जेई और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।