Uttar Pradesh : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों को पुष्पांजलि देकर उनकी वीरता को याद किया और कहा कि कारगिल विजय आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा, कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर स्वाभिमान की विजय पताका फहराने वाले वीर जवानों की गौरवगाथा के स्वर्णिम पृष्ठ का हमेशा स्मरण रहेगा। कहा कि यह दिन हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद दिलाता है। इस अवसर पर आम जन भी उपस्थित रहे।
Uttar Pradesh : राज्य मंत्री ने कारगिल दिवस पर शहीद चौक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment