Uttar Pradesh : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रट सभागार में जिला व्यापार बंधुओ की बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में व्यापारी बंधुओं ने अपनी सड़क, पानी, बिजली, शौचालय और सुरक्षा संबंधी समस्याएं रखी। गल्ला मण्डी में अतिक्रमण की समस्या पर भी चर्चा हुई। जिसके संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समयान्तर्गत समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। व्यापारियों को अनवरत बिजली उपलब्ध कराई जाए।
ओवर रीडिंग बिजली बिलों की शिकायत का समय से निस्तारण कराया जाए। महिलाओं की सुविधा के लिए महिला शौचालय निर्माण कराया जाए और चिन्हित स्थानों पर डस्टबीन भी रखा जाए। समय समय पर उनकी साफ सफाई भी कराई जाए। व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाए। बैठक में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, एडीएम (प्र) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित व्यापार बंधु सदस्य उपस्थित रहे।