Home उत्तर प्रदेशउन्नाव Uttarakhand Ration Card List 2025: उत्तराखंड राशन कार्ड स्टेटस और पात्रता @fcs.uk.gov.in

Uttarakhand Ration Card List 2025: उत्तराखंड राशन कार्ड स्टेटस और पात्रता @fcs.uk.gov.in

by admin
0 comments

Uttarakhand Ration Card List 2025 : राशन कार्ड किसी भी गरीब परिवार के सबसे आवश्यक अंग बन गया है, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इसके माध्यम से मुफ्त राशन सामग्री प्रदान की जाती है| इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है, उत्तराखंड राशन कार्ड योजना के बारे में जिसके तहत महीने के राशन में खाद्य सामग्री में जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाती है|राशन कार्ड वर्तमान समय में पहचान के रूप में भी प्रयोग करने वाले दस्तावेजों में से एक बन चुका है| राशन कार्ड लाभार्थी के वार्षिक आय के अनुसार जारी किये जाते है| यदि आप भी इसके पात्र है, और इसके लिए आवेदन कर रखा है, तो यहाँ आपको उत्तराखंड राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें तथा लिस्ट में नाम देखने के बारे में जानकारी दी गई है, इसके अलावा उत्तराखंड राशन कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो @fcs.uk.gov.in पर भी लॉगिन कर सकते है| 

Uttarakhand Ration Card Status Overview

योजना  उत्तराखंड राशन कार्ड (राज्य खाद्य योजना)
संस्था का नाम खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड  
लाभार्थी उत्तराखंड का गरीब वर्ग के परिवार 
योजना का उद्देश्य उत्तराखंड के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में राशन सुविधा  
Helpline Number 18001804188  / 1967 (Toll Free) 
राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.uk.gov.in/  
E Mail ID secy-fcs-ua@nic.in 

Eligibility  

  • राशन कार्ड आवेदक का उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है|   
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|  
  • कार्ड में जोड़ें गए सदस्यों में से कोई भी सरकारी पद पर न हों|  
  • परिवार के अन्य यूनिटों का किसी दूसरे राशन कार्ड में नाम न हो|  
  • लाभार्थी की वार्षिक आय 42 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए|  

Documents  

  • मतदाता पहचान पत्र    
  • मुखिया का आय प्रमाण पत्र   
  • निवास प्रमाण पत्र   
  • बिजली का बिल  
  • बैंक पासबुक
  • Mobile Number 
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो    

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे  

  • सबसे पहले यूजर को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड की आधिकारिक पोर्टल www.fcs.uk.gov.in/ पर जाना होगा| 
  • अब आपको होम पेज पर “Ration Card Details” के विकल्प पर क्लिक करना होगा| 
  • इसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड होगा, जिसे भरकर Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब नए पेज पर आपको State, District , DSO, Scheme, Date, Report Name के ऑप्शन को Select करे और भरे।  
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने बाद “View Report” ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • अब अगले पेज पर आपको “DISTRICT SUPPLY OFFICE” के ऑप्शन पर जाना है| 
  • इसके बाद अपने सम्बंधित तहसील (ARO) के विकल्प पर क्लिक करे। 
  • अब अपने सम्बंधित दुकानदार के नाम के सामने दिए गए नंबर के ऑप्शन को चुने| 
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने आ जाएगी| 
  • इस तरह से आप आसानी से लिस्ट देख सकते है| 

Uttarakhand Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड राशन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल www.fcs.uk.gov.in/ पर जाए| 
  • अब “Downloads” ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • इसके बाद “Ration Card Application Form” के ऑप्शन पर क्लिक करे| 
  • अब फॉर्म आपके सामने आ जायेगा, अब मांगी गई जानकारी को सही – सही भर दें| 
  • इसके बाद अपने ब्लाक स्थित BDO कार्यालय में जमा कर दें| 
  • साथ में मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न करे| 
  • फिर 10 से 15 दिनों के अन्तराल में आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा| 

FAQ 

Munendra Singh

Chief Blog Editor

You may also like

Leave a Comment

Our Company

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis.

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved. Designed and Developed by NBP Digitech

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.