वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ की तैयारी काशी में भी जोर-शोर से चल रही है। प्रयागराज के साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी भी आएंगे। ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। कैंट से गंगा घाटों तक लगभग 15 किलोमीटर इलाके को लाइटों से जगमग करने की योजना बनाई गई है। मार्गों पर स्ट्रीट, स्पाइरल और फसाड लाइटें लगाई जाएंगी। इससे रात के वक्त काशी का नजारा अद्भुत दिखेगा।कैंट से गंगा घाटों तक जाने वाले इलाकों में सफाई और सड़कों की मरम्मत के साथ ही लाइटों से इन्हें जगमग करने की प्लानिंग है। नाले-नालियों को बेहतर किया जाएगा। इन मार्गों पर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें दुरूस्त कराने के साथ ही रैन बसेरे भी एक्टिव किए जाएंगे। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सर्दी की रात में कोई परेशानी न होने पाए।
शहर की सड़कों के साथ ही बोर्ड, खंभों आदि की मरम्मत कराई जाएगी। सड़कों और डिवाइडर की पेंटिंग कराई जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि शहर की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जा रहा है, ताकि कुंभ स्नान के बाद काशी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े। इसके लिए कार्ययोजना बनाई गई है।