टेक्नोलॉजी डेस्क। वीवो ने भारत में अपना एक और दमदार फोन वीवो V50e लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी की पॉपुलर V-सीरीज के तहत पेश किया गया है। स्टाइल, पावर और कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। वीवो का यह V50e अपने स्लिम और स्लीक डिजाइन के साथ एक 5,600mAh की दमदार बैटरी भी ऑफर कर रहा है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इसकी मोटाई सिर्फ 7.39 मिमी है, यह अपनी केटेगरी का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। चलिए पहले फोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V50e की कीमत और खास लॉन्च ऑफर
कंपनी ने इस फोन को दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 28,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM + 256GB वैरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये रखा गया है। फोन को दो कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू में पेश किया गया है। बता दें कि इस डिवाइस की प्री-बुकिंग पहले ही स्टार्ट हो गई है और डिवाइस 17 अप्रैल से वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन और पूरे देश में रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
फोन को और भी सस्ते में खरीदने के लिए आप कुछ ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं क्योंकि वीवो ने कई लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की है। HDFC या SBI कार्ड का इस्तेमाल करके 10 परसेंट तक की छूट ले सकते हैं, साथ ही Servify और Cashify जैसे प्लेटफॉर्म से तो पुराने फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। डिवाइस पर छह महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।
वीवो के इस नए दमदार फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। फोन में 6.77-इंच का बड़ा क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन की डिस्प्ले डीप कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर्स और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। फोन में 4nm प्रोसेस पर बना मीडियाटेक 7300 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके साथ ही डिवाइस में 8GB RAM और एक्स्ट्रा 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है।
इसके अलावा V50e में मल्टीटास्किंग और बैकग्राउंड ऐप मैनेजमेंट की सुविधा मिल रही है। कंपनी का कहना है कि यह एक साथ 27 ऐप्स तक संभाल सकता है। स्लीक डिजाइन होने के बाद भी फोन में 5,600mAh की बड़ी बैटरी और 90W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिल रहा है जो कि Vivo V-सीरीज के फोन में अब तक की सबसे फास्ट चार्जिंग है।