rojgar sangam up Form Apply Online : रोजगार संगम में अपना पंजीकरण ऐसे करें 2024

Ritik Rajput
9 Min Read
Disclosure: This website may contain affiliate links, which means I may earn a commission if you click on the link and make a purchase. I only recommend products or services that I personally use and believe will add value to my readers. Your support is appreciated!

Rojgar Sangam up Form Apply Online :- दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आप यदि शिक्षित युवा है, नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आप UP Rojgar Sangam Registration 2024 में पजीकरण कर, रोजगार प्राप्त कर सकते है नौकरी को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है ! Rojgar Sangam 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही इसके पंजीकरण कर सकते है ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगें कि कैसे आप यूपी रोजगार संगम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, क्या पात्रता है, दस्तावेज आदि जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से UP Rojgar Sangam Form Apply 2024 कर पायेगें

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो आए दिन लगातार अनेक प्रकार की योजनाएं लाती रहती है रोजगार संगम योजना उत्तर प्रदेश बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है जिसमें उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी योजनाओं को रोजगार एवं नौकरी प्रदान करने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है जिसमें युवा अपना पंजीकरण करा कर आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं कक्षा 8 से लेकर सभी वर्गों के लिए सभी युवा अपना इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

Read More up rojgar mela : 30 नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

Rojgar Sangam up Form Apply Online Overview

आर्टिकल का नाम रोजगार संगम में अपना पंजीकरण ऐसे करें 2024विभाग का नामउत्तर प्रदेश सेवायोजन विभागराज्य का नामउतर प्रदेशलाभार्थीराज्य के बेरोजगार लोगउद्देश्यबेरोजगार लोगो को रोजगार देनाआवेदन शुल्कनि:शुल्क पंजीकरणHelpline №0522–2638995अधिकारिक वेबसाइटhttps://sewayojan.up.nic.in/

Rojgar Sangam Yojana

Rojgar Sangam Yojana उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करती रहती है उत्तर प्रदेश में रोजगार मेले शुरू हो गए हैं अब राज्य का कोई भी बेरोजगार व्यक्ति इन रोजगार मेलों में आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकता है Rojgar Sangam Yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नियामकता हूं को भी पंजीकरण करना होता है उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे बेरोजगार युवा है जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं उनके पास किसी प्रकार की भी कोई रोजगार नहीं है रोजगार मेले में निजी कंपनियां भाग लेती हैं और अपनी रिएक्शन की पूर्ति करती हैं और आउटसोर्स की भी भर्तियां निकाली जाती हैं

Rojgar Mela क्या है ?

रोजगार मेला का आयोजन राज्य के सभी जनपदों में किया जाता है जिनमें निजी कंपनियां भाग लेती हैं रोजगार मेले में आवेदक कंपनी अपने इच्छा अनुसार और अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं प्रदेश के सभी बेरोजगारी लड़के और लड़कियों अप सेवा नियोजन पोर्टल 2024 में आवेदन कर सकती हैं 18 से 35 वर्ष के सभी युवाओं का इन रोजगार मेलों में आवेदन कर सकते हैं कक्षा 10 से लेकर बीए बीकॉम बीएससी एमएससी आज के सभी युवा अप रोजगार मेला के लिए सेवा नियोजन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रोजगार मेला में आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है आप पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं

Rojgar Sangam Yojana के पात्रता

  • रोजगार संगम योजना Rojgar Sangam Yojana 2024 का लाभ पाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए ही इस योजना के तहत पात्र माने जाएंगे
  • योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए

UP Rojgar Sangam Apply 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता है :-

  1. रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को कम से कम 10th पास होना चाहिए !
  2. आधार कार्ड
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  5. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. पहचान पत्र वोटर कार्ड

रोजगार संगम पोर्टल में पंजीकरण के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना है !

  1. सबसे पहले आपको रोजगार संगम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
  2. इसके बाद आपको Are You A Job Seeker के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  4. आपको Singup फॉर्म में पूछी गयी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार भरनी है !
  5. फिर आपको User ID और Password बना लेना है !
  6. उसके बाद आपको कैप्चा डालकर Verify Aadhar बटन पर क्लिक करना है !
  7. इसके बाद आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार और आधार नंबर, जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करना है !
  8. इस तरह से आपका User ID और Password बन जायेगा !

UP Rojgar Sangam Login Kaise Kare

  1. अब आपको रोजगार संगम पोर्टल पर लॉग इन करना है !
  2. लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा !
  3. इसके बाद आपको सभी स्टेप जैसे — व्यक्तिगत, सम्पर्क, शारीरिक आदि स्टेप को पूरा करके सबमिट करना है !
  4. सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद घोषणा स्टेप में आपको मै सहमत हूँ पर क्लिक करना है !
  5. उसके बाद आपको सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है !
  6. आपकी सभी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित हो जाएगी आपको OK बटन पर क्लिक करना है !
  7. इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर आना है और फिर से घोषणा के स्टेप पर क्लिक करना है !
  8. अब आपको X-10 रिपोर्ट पर प्रिंट करें बटन पर क्लिक करना है !
  9. आपको अपनी प्रोफाइल को सत्यापित भी कराना होगा इसके लिए आपको अपने जनपद के सेवायोजन विभाग में सभी दस्तावेज और X-10 रिपोर्ट प्रिंट लेकर जाना है ! वहाँ से आपको सत्यापन कराना है !
  10. सत्यापन के बाद आप नौकरी के लिए आवेदन कर पायेगें !
  11. इस तरह से आप UP Rojgar Sangam Registration 2024 कर सकते है !

Rojgar Sangam me Job Search Kaise Kare

रोजगार संगम पोर्टल में नौकरी सर्च/आवेदन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें !
  2. डैशबोर्ड पर job serach / नौकरी के लिए आवेदन का आप्शन पर क्लिक करना है !
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा !
  4. आप आउटसोर्स नौकरियां, प्राइवेट नौकरियां, सरकारी नौकरियां, रोजगार मेला नौकरियां देख सकते है !
  5. नौकरी में आवेदन करने के लिए आपको भर्ती के सामने आवेदन करें बटन पर क्लिक करना है !
  6. आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद आपका तुरंत आवेदन हो जाता है !
  7. इस तरह से आप नौकरी सर्च कर आवेदन कर सकते है !

UP Rojgar Sangam Form Apply Online — Direct Link

Official WebsiteClick HereDirect Link — Rojgar Sangam UP Registration 2024Click HereLoginClick Here

Read More YouTube में ब्लॉग कैसे बनाते हैं?

निष्कर्ष :-

Read More YouTube में ब्लॉग कैसे बनाते हैं?

इस Article में हमने आपको UP Rojgar Sangam New Registration 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है ! अगर आपको उत्तर प्रदेश रोजगार संगम के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है !

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आप तक सबसे पहले अपने इस Website के माध्यम से पहुँचाते रहेंगे https://www.amanshantinews.com तो आप हमारे Website को फॉलो करना न भूलें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरुर करें !

TAGGED:
Share This Article
Follow:
पत्रकारिता में 5 सालों का अनुभव है। वर्तमान में AmanShantiNews.com में बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं, और स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। कानपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। पत्रकारिता की शुरुआत 2020 में अमन शांति न्यूज से हुई थी। रिसर्च स्टोरी और Sports संबंधी खबरों में दिलचस्पी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *