Raebareli News ! जिलाधिकारी हार्षिता माथुर ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए डीएलसीसी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में की।
बैठक में तम्बाकू सेवन से उत्पन्न रोगों और दुष्प्रभाव पर संक्षिप्त चर्चा की गई। डीएम ने सचल दल द्वारा सयुक्त रूप से की जाने वाली छापेमारी की जानकारी ली। निर्देश दिया कि तंबाकू दुष्प्रभाव से लोगो को जागरूक किया जाए।
शिक्षण संस्थानों के प्रवेश द्वारो पर तम्बाकू मुक्त परिसर संकेत/बोर्ड लगाए जाएं। शिक्षण संस्थानों के सौ गज के दायरे में तम्बाकू विक्रय पर रोक लगाई जाए। विभागों के समस्त कार्यालयों में वैधानिक चेतवानी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग मासिक अपराध बैठक में तंबाकू नियंत्रण कायक्रमों पर भी चर्चा करे। उन्होंने कहा कि कोटपा अधिनियम 2003 में विहित व्यवस्था के अनुरूप जांच/छापा मारने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।