रायबरेली ! तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने आगामी सावन मास और कावड़ यात्रा के दृष्टिगत गंगा घाट गेगासो व बालेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, शौचालय,और पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाए। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्थापित कंट्रोल रूम में कर्मचारी समय से उपस्थित रहे। बढ़ते जल स्तर की लगातार निगरानी भी की जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग की व्यवस्था पहले से ही करा ली जाए और गोताखोरों की तैनाती कर ली जाए। सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था करा ली जाए। पार्किंग स्थान पर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से रोकने की व्यवस्था की जाए। बालेश्वर मंदिर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए साफ सफाई, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाए