Kanpur News । शुक्रवार रात भारी वर्षा के चलते चौबेपुर के मरियानी गांव के पास रेलवे ट्रैक धंस गया। अंडरपास के पास यह घटना हुई। शनिवार की सुबह कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ठीक पहले गाड़ी रोक दी। रेलवे की सेक्टर टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन को बेहद धीमी गति से गुजारा गया।
बारादेवी में दो मकान ढहे, नौबस्ता में करंट से युवक की मौत
रात भारी वर्षा के चलते शहर के हालात बेहद खराब हो गए। बारादेवी में दो जर्जर मकान ढह गए। दोनों घरों में वर्षा का पानी भर गया था। हादसे में एक वृद्धा घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर नौबस्ता के ताज नगर में बिजली के पल में करंट उतरने से एक युवक की मृत्यु हो गई है। मृतक का नाम केशव तिवारी है जो कि 22/60 संजय गांधी नगर का रहने वाला है। इसके अलावा शहर के तमाम इलाकों में जलभराव है। डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पेड़ गिरे हैं।