Raebareli News : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कंपोजिट विद्यालय चक अहमदपुर में बच्चों , शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहु, जिला स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिला कर किया।
इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जागरूकता रैली, प्रचार प्रसार व फॉगिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव पूरी तरह संभव है। जागरूकता और व्यापक साफ सफाई से संचारी रोगों से बचा जा सकता है। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया , चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से ही होते हैं। इसलिए सभी लोग साफ सफाई रखें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्टॉप डायरिया कैंपेन व 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान कोई सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित कुल 13 विभाग सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी. एस. अस्थाना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ पुष्पेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह ,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह मौजूद रहे।