Uttar Pradesh : डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नशीले पदार्थो की तस्करी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में नशीली दवाओं एवं ड्रग के दुरुपयोग को रोकने, जिले में अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती एवं भंडार, संलिप्त लोगों का व्यपवर्तन, प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी मुख्य एजेंडा रहा।
डीएम ने इस संबंध में किए जाने वाले कार्यवाही की जानकारी लेते हुए अवैध तरीके से अफीम के उत्पादन होने की संभावना पर निगरानी रखने, ड्रग व नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाए।
डीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों/अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान करने व नशीले पदार्थो के अवैध व्यवसाय को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया के जिला समाज कल्याण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और जिला विद्यालय निरीक्षक नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगो को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी करते रहे।
बैठक में एडीएम (प्र) सिद्धार्थ, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, एसीएमओ डॉ अरविंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।