रायबरेली के चंदापुर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना बुधवार शाम को पूरे चौधरी सिकंदरपुर गांव में हुई।
मऊ नहर चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने अमेठी के पूरे बड़ा सेमरौता निवासी दिव्य नाथ तिवारी को रोका। बदमाशों ने पहले उनकी पिटाई की और फिर मोबाइल छीनकर भागने लगे।
पीड़ित की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के गैरांवा गांव निवासी दयाशंकर उर्फ दइया के रूप में हुई है। आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।