Crime News ! खीरों के महारानीगंज में देर रात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे दंपति को गोली मार दी। साथ ही बदमाशों ने पर चाकू से भी हमला किया और गला रेता।
घटना में गल्ला व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की गंभीर हालत में जिला अस्पताल से एम्स रेफर किया गया है। परिवारजन की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच रही है।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सुखदेव लोधी गल्ला व्यापारी थे। सोमवार की रात वह और उनकी पत्नी सरोजनी घर के बाहर सो रहे थे, जबकि अन्य परिवारजन घर के अंदर थे। रात करीब दो बजे बदमाशों ने दंपति पर चाकू से हमला कर दिया।
साथ ही दंपति को गोली मार दी। गोली व्यापारी की गर्दन में जा लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सरोजनी के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। गोली की आवाज से परिवारजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई।
आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ ही सरोजनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल फिर एम्स रेफर किया गया है। घटना से लोगों में रोष रोष है।
घटना के विरोध में महारानीगंज के व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंदी की घोषणा की है। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।